मानवता के हित में एकता फाउंडेशन और जेसीआई का एक और सराहनीय प्रयास, 30 यूनिट रक्तदान
शिवपुरी। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शिवपुरी एकता फाउंडेशन और जेसीआई शिवपुरी द्वारा पोलोग्राउंड पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिवपुरी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहिद खान (एक्स सीआरपीएफ) और जेसीआई की अध्यक्ष मणिका शर्मा पत्रकार द्वारा 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। साथ ही डॉ. नीरजा शर्मा द्वारा युवाओं को रक्तदान के संबध में जागरूक किया गया और दोनों ही संस्थाओं के माध्यम से शहर के युवाओं से अपील की गई हैं कि मानवता के हित मे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में रक्तदान अवश्य करें।
आप एक़ जीवन अपने रक्तदान से बचा सकते है लिहाज़ा एक देश के अच्छे नागरिक बनकर अपना अमूल्य रक्तदान अवश्य करें। आपको बता दें कि शिवपुरी एकता फाउंडेशन और जेसीआई रक्तदान के अलावा भी बहुत सारे सराहनीय कार्य मानवता के लिए शिवपुरी जि़ले में कर रहे हैं। इस अवसर पर शाहिद खान (एक्स सीआरपीएफ), मणिका शर्मा, डॉ. नीरजा शर्मा, आसिफ अली, पत्रकार अशफाक खान, क्रिकेटर छोटे खान, सुनील शुक्ला, जफर खान, दारा खान, सलमान, बृजेश रावत, आरिफ खान (गैलेक्सी मोबाइल) आकिब, मनीष, अन्नू पंडित, अवरार उद्दीन, शकील खान, सुहेल खान, जुबेर खान सम्मानित नागरिक एवं रक्तदान शाखा की पूरी टीम उपस्थित रही।
पहले देश सेवा और अब जन सेवा के लिए तत्पर शाहिद खान
शिवपुरी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहिद खान में बचपन से ही देशभक्ति और जन सेवा का जुनून है और आगे चलकर उन्होंने अपने आप को देश के लिए समर्पित करने का रास्ता चुना और सीआरपीएफ में भर्ती हुए। उन्होंने अपनी पूरी शिद्दत के साथ देश की देश सेवा की। अब वह फौज से रिटायरमेंट होने के बाद दिन दूनी रात चौगुनी गति से जरूरतमंदों और असहाय लोगों की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहते हैं। वह एक दो परिवार की मदद नहीं करते बल्कि शिवपुरी सहित अन्य जिलों में भी अपने फाउंडेशन के बैनर तले अपनी टीम के सहयोग से लोगों का सहारा बनकर मदद के लिए तत्पर रहते हैं। यह जुनून और हौसला उनकी टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है और उनके टीम का हर एक सदस्य उन पर अटूट विश्वास करता है। इसकी वजह है कि वह निस्वार्थ रूप से आज के इस आधुनिक युग में भी सेवा के लिए तत्पर हैं।