शिवपुरी। शिवरात्री के शुभ अवसर पर शिवपुरी शहर एक नए प्रतिष्ठान इलैक्ट्रिक वाहनों के विक्रेता एस.के.ट्रेडर्स सुनहरे कल की शुरूआत की साथ आज बेटी सुभी बंसल द्वारा फीता काट कर फिजीकल रोड़ पुराने बस स्टेण्ड के पास किया गया है। इस अवसर पर एसके ट्रेडर्स के संचालक गिर्राज बंसल ने बताया कि बड़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए शहर में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इलैक्ट्रिक शहर में चलेंगे तो किसी भी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होगा आई कोआ कंपनी द्वारा यह आधुनिक और लोडिंग वाहन जो हाईड्रोलिक के साथ दिया जिससे आज के समय में रोजगार की बहुत अति आवश्यक है। इतना ही नहीं स्कूल की बच्चियों के लिए स्कूटी सहित अन्य मोटर साईकिल जिनका बहुत अच्छी गाड़ियां यहां उपलब्ध हैं।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077