शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा ,अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मेंं करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम करही मे अरविन्द्र भार्गव दो प्लास्टिक की कैनों में कच्ची शराव कही जाने की फिराक मे खडा हुआ है उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा दविश दी गई तो एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की सफेद रंग की कैनो के साथ खडा मिला उसने अपना नाम अरविन्द पुत्र भरतलाल भार्गव उम्र 28 साल निवासी ग्राम करही थाना करैरा का होना वताया उसके कव्जे वाली प्लास्टिक की कैनो मे कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराव कीमती 6000 रूपये की पाई गई । आरोपी से शराव रखने वेचने के संवंध मे लायसैंस चाहा गया जो नही होना वताया । अवैध शराव को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ,आरोपी से अवैध कच्ची शराव के संवंध मे पूछताछ जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी करैरा निरी. सुरेश शर्मा, उनि बीआर पुरोहित ,सउनि जयनारायन , आक्षक चालक 739 राघवेन्द्र सिह महत्वपूर्ण की भूमिका रही है ।
करैरा थाना पुलिस की कार्यवाही: अवैध शराब के साथ आरोपी को पकड़ा
0
11:09 pm
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा ,अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मेंं करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम करही मे अरविन्द्र भार्गव दो प्लास्टिक की कैनों में कच्ची शराव कही जाने की फिराक मे खडा हुआ है उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा दविश दी गई तो एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की सफेद रंग की कैनो के साथ खडा मिला उसने अपना नाम अरविन्द पुत्र भरतलाल भार्गव उम्र 28 साल निवासी ग्राम करही थाना करैरा का होना वताया उसके कव्जे वाली प्लास्टिक की कैनो मे कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराव कीमती 6000 रूपये की पाई गई । आरोपी से शराव रखने वेचने के संवंध मे लायसैंस चाहा गया जो नही होना वताया । अवैध शराव को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ,आरोपी से अवैध कच्ची शराव के संवंध मे पूछताछ जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी करैरा निरी. सुरेश शर्मा, उनि बीआर पुरोहित ,सउनि जयनारायन , आक्षक चालक 739 राघवेन्द्र सिह महत्वपूर्ण की भूमिका रही है ।
Tags







