शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना पुलिस के द्वारा एक आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को पकड़ा है जिसके पास से पुलिस ने नगद राशि सहित सट्टे की पर्ची व मोबाईल बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर फिजीकल पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार फिजीकल थाना प्रभारी अरविंद छारी को लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा मोबाईल पर आईपीएल का सट्टा खिलाया जा रहा है। इस सूचना पर थाना फिजीकल प्रभारी अरविंद छारी ने अपने पुलिस बल को एक्टिव किया और संबंधित सटोरियों को घेरते हुए पकडऩे की कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें आईपीएल सटोरिये को फिजिकल पुलिस ने धर दबोचा। यहां पकड़ा गया आईपीएल सटोरिए के रूप में आरोपी गौतम धाकड़ पुत्र राम सिंह उम्र 20 साल निवासी कान्हा कुंज को पकड़ा गया है जो कि थाना फिजीकल क्षेत्र में आईपीएल मैच खिलाते पकड़ा गया, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगर राशि 8300 रुपए एवं एक मोबाइल एमआई कंपनी का जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।







