वार्ड क्रमांक 31, 34,3 और 15 में एक दलेल के माध्यम किया साफ
शिवपुरी । इंदौर की तर्ज पर शिवपुरी को स्वच्छ बनाने के लिए कृत संकल्पित कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित नगर की टीमों को स्वच्छता की मॉनीटरिंग करने के लिए लगाया गया हैं। इसी कड़ी में आज शहर के वार्ड क्रमांक 31, 34, 3 एवं 15 में विशेष सफाई अभियान चलाकर वार्डों को नालियां निकलवाने के साथ-साथ कचरा गाड़ी के माध्यम से तत्काल कचरे को डम्पिग क्षेत्र में पहुंचाया गया। इतना ही नहीं वार्ड के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया और कहा कि अपने घर का कचरा डब्बे में रखें और सुबह कचरा गाड़ी आने पर उसमें डालें। इतना ही नहीं वार्ड में कचरा सड़कों पर नहीं यह शहर आपका अपना ही इसे स्वच्छ बनाने में हमारा सहयोग करें। सफाई का यह क्रम लगातार जारी रहेगा। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा,भाजपा नगर मण्डल के अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मण्डल अध्यक्ष के पी परमार, महामंत्री रीतेश जैन, महामंत्री गिर्राज शर्मा, पूर्व पार्षद भानू दुबे, पूर्व पार्षद पंकज शर्मा, राजेंद्र शिवहरे, पूर्व एचओ गोविन्द भार्गव ने सफाई कर्मियों के माध्यम इन चार वार्डों विशेष सफाई अभियान चलाया।