शाति नगर, फिजिकल रोड में शिशुकुंज जूनियर की ब्रांच इसी वर्ष बनी है। जिसके कैंपस में 8000 sq. ft. का ग्राउंड और 4000 sq. ft. की वेल इक्विप्ड बिल्डिंग है। जहां कक्षा दो तक बच्चों को एजुकेशन दी जाएगी। ताकि दूरी से आने वाले बच्चों का समय बच सके और बस में लगने वाले एक डेढ़ घंटे को बचाया जा सके। शिशुकुंज एक रजिस्टर्ड ब्रांड नेम है। यह प्रीमियम स्टैंडर्ड का प्ले स्कूल है। जो अपनी आधुनिक इंस्टीट्यूशनल इंफ्रास्ट्रक्चर, बाल केंद्रित शैक्षणिक प्रक्रियाएं, सीखने और सिखाने की लगातार निगरानी, एक स्पष्ट और निष्पक्ष अनुशासनात्मक नीति, लेटेस्ट टीचिंग ऐड्स के लिए जाना जाता है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077