लगभग 1 लाख रूपए का सामान चोरी कर ले गएशिवपुरी। करैरा कस्बे में चोरों ने पुलिस सहायता केन्द्र के पास स्थित एक किराने की दुकान के ताले तोड़कर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो उसे ताले टूटे मिले। चोर दुकान से पान मसाला, सिगरेट, बीडी के बंडल सहित लगभग 1 लाख रूपए का माले ले गए। दुकानदार देवांश जैन ने चोरी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है।
फरियादी देवांश जैन ने बताया कि उसकी किराने की दुकान सहायता केन्द्र के पास स्थित है। बीती रात वह दुकान का ताला बंद कर घर चला गया था। सोमवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे थे। शटर खोलकर देखा तो दुकान के भीतर रखे पान मसाला सिगरेट और बीडी के बंडल गायब थे। इसके अलावा चोर गल्ले में रखे 4 हजार रूपए भी ले गए थे। करैरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







