ग्वालियर से गुजरात जा रही कार टायर फटने से पलटी, एक महिला की मौत
0
6:04 pm
शिवपुरी। ग्वालियर से गुजरात की ओर जा रही कार सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में मुडखेड़ा टोल प्लाजा के पास टायर फटने से पलट गई। जिससे कार में बैठी एक महिला की मौत हो गई तथा अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने महिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
कार में बैठे मनोज पुत्र माताप्रसाद धोबी निवासी भिंड ने बताया कि कल 9 अप्रैल की रात में बीरेन्द्र, सत्यम, नीतू, सुमन हम सभी लोग बृजेन्द्र की कार (जीजे 01 डब्ल्यूएफ 2547) में सवार होकर ग्वालियर से अहमदाबाद की और निकले थे। हम सभी अहमदाबाद में रहकर काम करते हैं। कार को बृजेन्द्र दिवाकर चला रहा था। रात करीब 12:15 बजे हमारी कार मुडखेड़ा टोल से पहले एनपी शर्मा के होटल के पास फोरलेन हाईवे से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान कार का अगला टायर फट गया जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार रोड के किनारे लगी रेलिंग मे टकराते हुए रोड की दूसरी तरफ खेत में फिक गयी। इस घटना में नीतू पति सुखराम निवासी भबेडी जिला भिंड की मौके पर ही मौत हो गयी व बीरेन्द्र, सत्यम को गंभीर चोंटें आई, जिन्हें नेशनल हाईवे की एबुलेंस की मदद से ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Tags







