शिवपुरी। संचालक पेंशन, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देश के क्रम में शनिवार को शिवपुरी में पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु एकदिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पेंशन संबंधी लंबित मामलों का मौके पर निस्तारण कर पेंशनर्स को तत्काल राहत प्रदान करना था।
इस विशेष शिविर में कुल 07 पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया एवं संबंधित पेंशनरों को मौके पर ही पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) जारी किए गए। इससे लाभार्थियों में उत्साह और संतोष देखा गया। कार्यक्रम में जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती रश्मि राजावत एवं सहायक पेंशन अधिकारी नरेंद्र रघुवंशी ने कार्यालय प्रमुखों से समन्वय बनाते हुए पेंशनरों की समस्याओं का गंभीरता से समाधान किया। पेंशन अधिकारियों ने बताया कि शासन की मंशा है कि वृद्धजनों एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पेंशन संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसी उद्देश्य से इस प्रकार के समाधान शिविर समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में विभागीय कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। उपस्थित पेंशनर्स ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की संभावना जताई गई है।