Breaking Ticker

दून पब्लिक स्कूल एवं रेडिएंट ने किया सीआरपीएफ महिला बाइकर्स बटालियन का भव्य स्वागत



शिवपुरी। देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए समर्पित सीआरपीएफ महिला बटालियन के तकरीबन 180 वीर महिला सेनानियों के शिवपुरी आगमन पर प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल एवं रेडिएंट कॉलेज द्वारा हाजी सन्नू मार्केट, एबी रोड पर भव्य स्वागत किया गया। दून स्कूल एवम रेडिएंट  के बच्चों के जोशिले स्वागत से महिला दल अभिभूत हो गया ।आज सुबह से महिला बाइकर्स  के आने और उनके द्वारा किए जाने वाले हैरतअंगेज स्टंट को देखने की उत्सुकता छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को रही थी। जैसे ही ये दल स्वागत स्थल पर आया, छात्र छात्राओं एवम समस्त स्टाफ और मौजूद मार्केट के व्यवसायियों द्वारा बुके, फूल मालाओं व पुष्प वर्षा के साथ ही जलपान का उचित प्रबंध कर भव्य स्वागत किया गया। सीआरपीएफ के कमांडेंट एवं डिप्टी कमांडेंट ने दून स्कूल व रेडिएंट के स्वागत प्रबंध की तारीफ करते हुए संचालक डॉ खुशी  खान एवं शाहिद खान को स्थानीय को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्थानीय पोलो ग्राउंड पर आयोजित महिला बाइकर्स की आकर्षक परेड एवं दिल थाम कर देखने वाले स्टंट ने सभी को रोमांचित कर दिया इस आयोजन में दून पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं स्टाफ ने सीआरपीएफ की महिला बटालियन का उत्साह वर्धन किया और महिला दल के साथ फोटो खिंचवा कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------