शिवपुरी। कभी 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुचर्चित रहे माफ करो शिवराज! अपने तो सिर्फ महाराज इस नारे को पोहरी से भाजपा विधायक और प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा भले ही वर्तमान में शिवराज की सत्ता का हिस्सा हैं, लेकिन राजनैतिक प्रोटोकॉल के विपरीत एक बैनर ने आगामी चुनाव से ऐन पहले 2018 के उसी नारे को चरितार्थ कर दिया है। पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा का एक बैनर मुख्यमंत्री के मंगलवार को पोहरी दौरे से ऐन पहले सियासी हल्कों में न केवल चर्चा, बल्कि टिप्पणी का वायस बन गया है। इस बैनर में यूं तो राठखेड़ा के आका ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मुखिया शिवराज का फोटो समान और साथ-साथ विराजित है, लेकिन बैनर की शब्दावली में मुखिया का दूर-दूर तक नाम तक नहीं है। भाषा पर गौर करें तो मंत्री सुरेश धाकड़ और उनके पुत्र जीतू व अभिषेक के फोटो के साथ बस इतना लिखा है अपने तो महाराज साहब....। बाकी निवेदक में मित्र मण्डल का उल्लेख है। ऐसे में 2018 के चुनाव में सिंधिया के साथ शिवराज की खिलाफत में चुनाव लडऩे वाले राठखेड़ा के बैनर की भाषा हुबहू माफ करो शिवराज अपने तो बस महाराज की ना केवल याद दिला रही है, बल्कि उनके पक्ष में आगामी चुनाव से पहले जातीगत समीकरण को साधने आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज की बजनदारी को बौना साबित करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि राठखेड़ा की सिंधिया से निष्ठा किसी से छुपी नहीं है, लेकिन इस तरह वर्तमान परिदृश्य में पूरी तरह शिवराज को नजरअंदाज कर महाराज के गुणगान का यह पोस्टर राजनैतिक हल्कों में चर्चा का वायस बना हुआ है। फिलवक्त यह बैनर राठखेड़ा के लिए पूर्व की तरह सिंधियानिष्ठा की विसात पर आगामी चुनावी में संजीवनी साबित होगा या शिवराज को बैनर में भुलाने की यह भूल राजनैतिक पतन का कारण साबित होगा यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077