Breaking Ticker

भाजपा मंडल द्वय ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा का जोरदार स्वागत


शिवुपरी। 350वीं हिन्दवी स्वराज्य समारोह समिति के द्वारा भव्य छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई जिसकी शिवपुरी नगर में आगवानी की गई। ग्वालियर वायपास मार्ग से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा नगर के कमलागंज, माधवचौक चौराहा पहुंची जहां इस शोभायात्रा में शामिल टीम के द्वारा अपने अनोखे करतबों का प्रदर्शन अखाड़े के रूप में किया गया जिसमें तलवारबाजी चलाना, लठ्ठ से प्रदर्शन कर सिर का नारियल फोडऩा सहित अन्य प्रदर्शन शामिल रहे। यहां से शोभायात्रा में नगर के कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होकर

तात्याटोपे समाधि स्थल पहुंची जहां तात्याटोपे को नमन किया गया। इसके पश्चात राजेश्वरी रोड़ से होकर झांसी तिराहा से निकलकर गुना नाका होते हुए विश्राम स्थल होटल उदय विला पहुंची। इस दौरान इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत भाजपा मंडल द्वय द्वारा न केवल जोरदार स्वागत किया, बल्कि यात्रा में शरीक भी हुए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गौतम, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंंडल अध्यक्ष केपी परमार, नगर महामंत्री गिर्राज शर्मा, नगर महामंत्री रीतेश जैन, केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निज सचिव राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान यादव, पार्षद अमरदीप शर्मा, दीपक कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे। यहां बता दें कि उक्त शोभायात्रा हिंदवी स्वराज्य के 350 वे वर्ष होने के उपलक्ष्य में आगरा से राजगढ़ किले महाराष्ट्र तक शिवाजी महाराज की गरुड़ क्षेप यात्रा 1250 किमी विशाल मशाल शोभायात्रा धावकों द्वारा दौड़ते हुए निकाली जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------