Breaking Ticker

खंबे से विद्युत तार टूटने से तीन भैंसों की मौत, मालिक को लाखों की क्षति


शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र की वार्ड क्रमांक 16 बडौदी में निवासरत सोबरन सिंह यादव पुत्र कमरलाल यादव की तीन भैंसें करंट की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भैंसों की मौत होने से सोबरन सिंह को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार विगत दिवस सुबह के समय सोबरन सिंह की एक दर्जन से अधिक भैंसें चरने के लिए खेतों पर गई हुई थीं। तभी अचानक विद्युत लाइन का एक तार खंबे से टूटकर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में सोबरन सिंह की दो भैसें और एक पडिय़ा आ गईं जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। खुशकिस्मत यह रही है कि सोबरन सिंह की एक दर्जन से अधिक भैंसें विद्युत तार की चपेट में आन से बच गई। घटना की सूचना बेटनरी विभाग को दी गई, साथ ही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। 

इनका कहना है

करंट लगने से मेरी तीन भैंसों की मौत हो गई। बिजली विभाग बाले केवल बिल लेने आते हैं खराब लाइन को नहीं बदलते हैं जिसका खामियाजा आज मुझे भुगतना पड़ा है।

सोबरनसिंह यादव

पीडि़त


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------