Breaking Ticker

करैरा थाना पुलिस की अवैध शराव के खिलाफ कार्यवाही


30 हजार की कच्ची शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायन मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को शनिवार को मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम वगेधरी आनंद सागर के कच्चे रास्ते मे एक महिला दो प्लास्टिक की कैनो मे अवैध शराव रखे हुऐ खडी है जो किसी वाहन का इंतजार कर रही है। मुखविर सूचना की तस्दीक करने पर आरोपिया श्रीमति प्रेमबती पत्नि संतू परिहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम वगेधरी अवव्ल थाना करैरा जिला शिवपुरी के कव्जे से दो प्लास्टिक की कैनो में 50- 50 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 100 लीटर कच्ची शराव कीमती 30 हजार रुपये को जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 597/23 पंजीबद्ध किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी सुरेश शर्मा, उनि प्रवीण त्रिवेदी,सउनि सतीश सिंह जयंत, प्रआर 796 प्रभावती लोधी, आर 1073. अनूप ,आर 732 संजीव ,आर 338 हरेन्द्र गुर्जर ,आर 670 देवेश तोमर,आर 319 चन्द्रशेखर मीणा  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------