वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा और पुलिस की सयुंक्त टीम ने कार्यवाही को दिया अंजाम
शिवपुरी। प्रदेशभर में इन दिन आरोपितों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वज किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में पॉस्को एक्ट के आरोपित के अतिक्रमण को वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाड़ा इंद्रसिंह धाकड़ और सतनवाड़ा थाना प्रभारी अरविंद छारी की संयुक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जमीदोज कर वन विभाग की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
जानकारी के अनुवार वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा की बीट भीमपुर के कक्ष क्रमांक आर0 513 में भादंसं की धारा 377 एवं पॉक्सों एक्ट के आरोपित जसवंत पुत्र मेहरबान आदिवासी निवासी ऐरावन थाना सतनवाड़ा, तहसील शिवपुरी के द्वारा नरवर - सतनवाड़ा मुख्य मार्ग के किनारे वन भूमि पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण जिसमें आरोपी द्वारा पक्का मकान का निर्माण किया जा रहा था। वन विभाग एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा एवं पुलिस थाना सतनवाड़ा के संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही कर मकान को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। वन भूमि से अवैध अतिक्रमण को बेदखल किया गया। बेदखल की गई वन भूमि की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए एवं ध्वस्त किए गए मकान की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए आंकलित की गई। उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाड़ा इंद्रसिंह धाकड़, थाना प्रभारी सतनवाड़ा अरविन्द छारी एवं वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा तथा पुलिस थाना सतनवाड़ा का स्टाफ मौजूद रहा।
इनका कहना है
आरोपी जसवंत आदिवासी के विरुद्ध थाना सतनवाड़ा पर अपराध क्रमांक 10/22 धारा 377आईपीसी 3/4 पोस्को एक्ट पंजीबद्ध होकर जेल में है। हमारे द्वारा अवैध अतिक्रमण करने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस देकर कागजात चाहे गए परंतु आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। आरोपी द्वारा अवैध रूप से वन भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया था जिसे आज वन विभाग व सतनवाड़ा पुलिस बल द्वारा वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। अपराधियों पर यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
इंद्रसिंह धाकड़
वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाड़ा







