कप्तान साहब की सख्ती से थानेदार की 'सटोरिया खुराक' बंद
0SVP24 NEWS7:02 pm
केदार करामती, शिवपुरी। जनमानस की जुबां पर अब चर्चा आम हो गई कि पुलिस और सटोरियों का गठजोड़ गहरा है। शायद जुआ और सट्टे का अवैध कारोबार का खूब फलना और फूलना इसी गठजोड़ को दर्शाता है। जिले में कप्तान साहब की साफ स्वच्छ ईमानदार बाली बाली छवि हर किसी को पसंद आ रही है, लेकिन कप्तान साहब की सख्ती और ईमानदारी से काम करना कुछेक थाना प्रभारियों के लिए सिर दर्द बना हुआ है क्योंकि इससे थानेदार की जेब पर असर पड़ता है। शहर के थानों में से एक थानेदार की वर्तमान में कप्तान साहब की सख्ती से 'सटोरिया खुराक' बंद हो गई। सटोरियों से थाने को एक निश्चित खुराक मिलती थी। सटोरियों से मिलने वाली एकमुश्त खुराक के बंद होने से थाना प्रभावित हुआ है। हालात यह हैं कि सटोरियों से ज्यादा बेचैनी पुलिस थाने वालों को हो रही है और जल्द से जल्द सट्टा चालू कराने के लिए हर दांव-पेच आजमा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो थाने वालों को लाखों की राशि देने के बाद भी जब कप्तान सके बाद थानेदार को ना चाहते हुए भी कार्यवाही करनी पड़ती है। इसी बात से त्रस्त होकर सटोरियों ने सट्टा को करीब 15 दिन से बंद रखा हुआ है।