Breaking Ticker

अंबेडकर जी प्रतिमा खंडन: बसपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिमा को बदलवाया जाए

शिवपुरी।  पिछोर विधानसभा में बस स्टैंड के सामने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को खण्डित करने की जानकारी जब बसपा जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी को लगी तो उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल को बताया प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर बहुजन समाज पार्टी के मुख्य जौन प्रभारी सुआलाल जाटव, धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष एवं बहुजन समाज पार्टी जिले की टीम के साथ पिछोर बस स्टैंड  बाबा साहब की प्रतिमा के पास पहुंचे बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ताओं से पूछा गया सारी जानकारी का जायजा लिया उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ अनुविभागीय अधिकारी पिछोर श्री सिकरवार को ज्ञापन सौंपा है। श्री सिकरवार के द्वारा विश्वास दिलाया है कि जल्द ही सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखकर एवं पहचान कर आरोपियों खिलाफ कार्यवाही एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की टूटी हुई खंडित प्रतिमा को बदलकर पुन: दूसरी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर उनका अपमान किया है इस अपमान को हम लोग सहन नहीं कर पाएंगे और बाबा साहब की प्रतिमा को पूर्व में भी दो बार क्षतिग्रस्त कर खंडित कर दिया गया था इसलिए बहुजन समाज पार्टी मांग करती है कि और दोषी दरिंदों, असामाजिक तत्व, गुंडों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजा जावे साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी मांग करती है कि तीन दिवस के अंदर जिला प्रशासन के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को नहीं बदला गया तो बहुजन समाज पार्टी बड़े पैमाने पर जन आंदोलन करने के लिए विवश होगी। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधानसभा कमेटी के पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष हरिराम बौद्ध, सहदेव जाटव विधानसभा महासचिव, नगर अध्यक्ष गोविंद जाटव, रईस खान, राजकुमार जुल्लन नेताजी एवं बसपा के वरिष्ठ नेताओं तथा युवाओं ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------