शिवपुरी। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछोर में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के खंडन की तीव्र शब्दों में भत्र्सना करने के साथ ही शिवपुरी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि जिन आसामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
श्री सिंधिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिन बाबा साहब अम्बेडकर ने हमारे देश का संविधान तैयार किया, उनके प्रति पूरे देश की अगाध श्रद्धा है, ऐसी घटनाओं से मन को आघात एवं पीड़ा पहुँचती है, प्रयास हो कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं घटित न हों। श्री सिंधिया ने शिवपुरी जिला प्रशासन को ये भी निर्देश दिया है कि बाबा साहब की प्रतिमा को तुरंत दुरुस्त कराकर पुराने स्वरूप में पूरी गरिमा के सम्मान के साथ स्थापित किया जाए।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077