
शिवपुरी। पिछोर में बस स्टेण्ड पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित है, जिसका मंगलवार की रात्रि एक नकाबपोश युवक ने पत्थर से हाथ तोड़कर खंडित कर दिया। ये सारी घटना बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है। सुबह जब लोगों को इस बारे में सूचना लगी तो कुछ ही पलों में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और तनाव का माहौल बन गया। लभेड़े चौराहे पर स्थित अंबेडकर आश्रम का चौकीदार जुल्लन सिंह अहिरवार निवासी नांद सुबह-सुबह अपने घर जा रहा था तभी उसे किसी ने बताया कि अंबेडकर की प्रतिमा का हाथ टूटा हुआ है उसने तत्काल पुलिस को खबर दी। घटना का पता चलते ही थाना प्रभारी अजय भार्गव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी पर पाँच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा भी आरोपी पर पाँच हजार का इनाम घोषित किया गया है। अब आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित हो चुका है। पुलिस बल पूरी मुश्तैदी से आरोपी की तलाश में जुटा हुआ है।

सीसीटीव्ही में कैद उपद्रवी
बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा में तोडफ़ोड़ करने वाला उपद्रवी प्रतिमा के ही पास लगे एक सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहा है कि उपद्रवी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं और हाथ में पत्थर लेकर मूर्ति के पास पहुंचता है और फिर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के हाथ को पत्थर से तोड़ देता है। उपद्रवी मूर्ति का सिर भी तोडऩे की कोशिश करता है और पत्थर से प्रहार करता है। जानकारी के मुताबिक मूर्ति में तोडफ़ोड़ की ये घटना रात करीब 11 बजे की है। उपद्रवी ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था इस कारण से अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इनका कहना हैहमारा पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश में जुटा हुआ है। हमारे द्वारा आरोपी पर पाँच हजार का इनाम घोषित किया गया है। एसपी साहब ने भी शासन की ओर से पाँच हजार का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।अजय भार्गव
थाना प्रभारी पिछोर