भाजपा जितना बड़ा दल है उतना ही बड़ा भाजपा के कार्यकर्ताओं का दिल है: सुरेश धाकड़
पोहरी/शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के संस्कार हैं कि पिछले चुनाव में प्रहलाद भारती व सुरेश धाकड़ जी आमने-सामने चुनाव लड़े थे लेकिन इस चुनाव में सुरेश जी प्रत्याशी हैं और प्रहलाद जी उनके चुनाव प्रबंधन समिति के संचालक हैं ऐसे संस्कार किसी अन्य पार्टी में देखने को नहीं मिलते उक्त बात पोहरी उपचुनाब की कोर कमेटी व चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बैराड़ में प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ने कही।
गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी जी ने चुनाव में कहा था किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ तो 10 दिन में मुख्यमंत्री बदल दूंगा लेकिन चुनाव के बाद कई महीने बीत जाने के बाद भी ना तो किसानों का कर्जा माफ हुआ और ना ही मुख्यमंत्री बदला। लेकिन जो राहुल गांधी नहीं कर पाए वह सिंधिया जी ने कर दिया और मुख्यमंत्री बदल दिया।
गुर्जर ने कहा कि किसानों को बीमा के लिए 22 सौ करोड रुपए केंद्र से मिले लेकिन राज्य ने अपने हिस्से के पैसे किसानों को नहीं दिए बाद में शिवराज जी ने किसानों के हिस्से का बीमा राशि खाते में जमा कराएं।
कांग्रेस में 62 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जबकि शिवराज जी ने बाद में एक करोड़ 29 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीद कर मध्य प्रदेश को पूरे देश में प्रथम स्थान दिलाया
उन्होंने आगे अपने उद्बोधन में कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं यह हमारे जीते जी राम भगवान का मंदिर का निर्माण हो रहा है 5 अगस्त को ही धारा 370 की समाप्ति की थी और 5 अगस्त को ही भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे।
कांग्रेस में रहते हुए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने धारा 370 और नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया था देश और जनता के मुद्दों पर सिंधिया जी ने कभी समझौता नहीं किया।
जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कांग्रेस ने जो चुनाव में वादे किए उन वादों से कमलनाथ जी मुकर गए जिसके कारण सिंधिया जी के नेतृत्व में 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया तथा भाजपा की सदस्यता ली, जिसके कारण आज भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश में सरकार बनी है सिंधिया जी के पार्टी में आने से भारतीय जनता पार्टी की ताकत में वृद्धि हुई। कमलनाथ जी ने शिवराज जी की कई जन हितैषी योजनाओं को बंद कर दिया, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया ,बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया तथा बेरोजगारों को बकरियां चराने एवं बैंड बजाने की ट्रेनिंग लेने की बात कमलनाथ जी ने कही। कांग्रेस मुक्त बूथ की ओर भाजपा चल पड़ी है और सभी भाजपा के कार्यकर्ता इस संकल्प को पूरा करेंगे।
राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा की भाजपा जितना बड़ा दल है उतना ही बड़ा भाजपा के कार्यकर्ताओं का दिल है अपने संबोधन में आगे कहा कि युवा, किसान, मजदूर सभी के इच्छा थी कि सिंधिया जी मुख्यमंत्री बने और ग्वालियर चंबल से सिंधिया जी के चेहरे को ही लोगों ने वोट दिया और कांग्रेस की सरकार बनी।लेकिन कांग्रेस ने सिंधिया जी के साथ धोखा किया और कमलनाथ जी ने आते ही लोकप्रिय नेता शिवराज जी कई योजनाओं को बंद कर दिया ,जन धन योजना बंद कर दी ,संबल योजना बंद कर दी ,किसानों को बीमा का पैसा नहीं दिया आदिवासियों को 1000 प्रति माह शिवराज जी ने पैसा देना शुरू किया था वह बंद कर दिया, कन्या विवाह का पैसा बंद कर दिया ।और जब सिंधिया जी ने जनता की लड़ाई लडऩे के लिए सड़कों पर उतरने को कहा तो कमलनाथ जी ने अहंकार भरे लहजे में उनसे कहा कि उतर जाएं। सिंधिया जी तो सड़कों पर नहीं आए लेकिन कमलनाथ जी को और उनकी सरकार को सड़कों पर ला दिया।
पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा चुनाव प्रबंधन समिति चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। चुनाव की बेला आ चुकी है और भाजपा का कार्यकर्ता कमर कस कर चुनाव के लिए तैयार है सभी कार्यकर्ता अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भाजपा को भारी मतों से विजय दिलाएंगे।
पोहरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बैराड़ मंडल में कोर कमेटी व प्रबंधन समिति की बैठक में स्वागत भाषण विक्की मंगल ने दिया। मंच का संचालन आशुतोष जेमिनी ने किया। इसमें मुख्य अतिथि बंशीलाल गुर्जर प्रदेश महामंत्री भाजपा, जिला अध्यक्ष भाजपा राजू बाथम , राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल विधानसभा विस्तारक तूफान सिंह मीणा मंदसौर पूर्व जिला अध्यक्ष मान सिंह, विक्की मंगल, आशुतोष जैमिनी सतनवाड़ा, जसपाल बेस, जिला मंत्री जगदीश रावत जिला मंत्री पृथ्वीराज जादौन जिला कोषाध्यक्ष दिलीप मुद्गल देवेंद्र गुप्ता तुला राम यादव विवेक पालीवाल विपिन खैमरिया, मनीष बंसल नरोत्तम रावत विधानसभा मीडिया प्रभारी डॉ सतीश भार्गव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।