Breaking Ticker

भारत सरकार की ग्रेडिंग में न्यू रेडिऐन्ट प्राआईटीआई जिले में प्रथम पायदान पर

शिवपुरी। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय अन्तर्गत डी.जी.ई.टी. द्वारा आई.टी.आई. की ग्रेडिंग जारी की गई है जिसमें न्यू रेडिऐन्ट प्रा.आई.टी.आई. को जिले में प्रथम पायदान पर रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्रेडिंग प्रकिया में संस्था के भवन, टूल-मशीनरी की स्थिति, प्रशिक्षण, स्टाफ, रिजल्ट प्लेसमेंट, प्रेक्टीकल, प्रोजेक्ट वर्क, रॉ.मटेरियल का प्रयोग, सी.एस.आर.के अलाबा जल संरक्षण,उर्जा संरक्षण जैसे विषयों की विस्तृत पडताल की गई थी। समस्त ऑडिट प्रकिया की ऑनलाइन वीडियोग्राफी व फोटोग्राफ अपलोड किये गए थे। जिले भर की तकरीबन 20 प्रायवेट व शासकीय आई.टी.आई. में निरीक्षण ऑडिट उपरांत न्यू रेडिऐन्ट प्रा. आई.टी.आई. को सर्वाधिक अंक हासिल होने पर प्रथम स्थान पर रखा गया है। जबकि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रथम 10 प्राईवेट आई.टी.आई.में जगह हासिल करने में सफलता पाई है। न्यू रेडिऐन्ट आई.टी.आई. की इस उपलब्धी पर शुभ चिंतकों ने संस्था के संचालक शाहिद खान, डॉ.खुशी खान, अखलाक खान समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------