Breaking Ticker

पर्यावरण मित्र अशोक अग्रवाल ने अपने जन्मदिन में उपहार में मांगा एक पौधा और देखते ही देखते भर गया पूरा वीर तात्या टोपे पार्क परिसर

पूर्व में इसी तरह लगाते रहे हैं  पटेल पार्क में पौधे,अब वँहा नहीं बची एक पौधरोपण के लिए भी जगह
शिवपुरी। शिवपुरी के एक पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने अपने 48 वे जन्मदिवस पर न सिर्फ स्वयं वीर तात्या टोपे पार्क परिसर में 49 पौधे रोपे बल्कि अपनो से भी जन्मदिन के उपहार स्वरूप एक एक पौध लगाने का आह्वान किया,इस आह्वान का असर यह हुआ कि एक ही दिन में उस विशाल परिसर में एक सैंकड़ा से अधिक पौधे रोपे गए।उल्लेखनीय है कि अशोक अग्रवाल अपने जन्मदिन पर प्रतिबर्ष पटेल पार्क में पौधरोपण करते थे,बल्कि अपनर इष्ट मित्रो से भी ऐसा करवाते थे,परिणाम यह हुआ कि अब वँहा एक भी पौधा लगाने की जगह नहीं बची,इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि वे इस वर्ष अपने जन्मदिवस पर उस वीर तात्या टोपे पार्क में पौधरोपण करेंगे जिसे इन दिनों विकसित किया जा रहा है,उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपनी बर्षगाँठ अनुसार जन्मदिन पर 49 पौधों का रोपण करेंगे,साथ ही उन्होंने सोशल साइट के माध्यम से अपने मित्रों से आह्वान किया कि वे उनके जन्मदिन पर उन्हें एक पौधा उपहार स्वरूप देते हुए उसी प्राँगड में एक पौधा रोपने अवश्य आयें।
बुधवार 29 जुलाई को अपने जन्मदिवस के दिन सवसे पहले सुबह 7 बजे से 9 बजे तक अशोक अग्रवाल ने अपने कुछ मित्रो रूपेश श्रीवास्तव,भूपेंद्र भटनागर,राकेश जैन,सौरभ जैन,मयंक भार्गव,आशुतोष शर्मा,विजय शर्मा,सत्येंद्र उपाध्याय,राकेश अग्रवाल,विवेक श्रीवास्तव,नेपाल भगेल,राज्यवर्धन के साथ पौधरोपण किया और उसके बाद जो पौधरोपण का सिलसिला शुरू हुआ वो शाम तक चलता रहा परिणाम यह हुआ कि इस एक ही दिन में तात्या टोपे पार्क परिसर में पर्याप्त पौधरोपण हो गया।अशोक अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ यह संकल्प भी लिया है कि वे इन पौधों की देखरेख भी करते रहेंगे।इससे पूर्व लायन्स क्लब साउथ ने भी इसी परिसर में 251 पौधे रोपकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया है।उनकी टीम के सदस्य भी अब प्रतिदिन वँहा पौधों की देखभाल करने वँहा आते हैं। पर्यावरण मित्र अशोक अग्रवाल की इस अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।

इन्होंने भी रोपे पौधे
अशोक अग्रवाल के आह्वान पर पौध रोपण करने बालो में वरिष्ट चिकित्सक डॉ डीके बंसल,सीसीएफ लवित भारती,सोनू बिरथरे,राजू शर्मा,भरत धाकड़ रवि गोयल, अशोक विजयवर्गीय, आलोक सक्सेना, सौरभ दुबे, टिंकल जोशी, धु्रव शर्मा, मोंटू तोमर,मनीष गुप्ता,सौरभ भार्गव,प्रियंका जैन,निशि भार्गव भी शामिल रहीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------