सरकार विशेष सुविधाएं देकर बना रही दिव्यांग छात्रों का भविष्य उज्ज्वल: भार्गव
शिवपुरी। जनपद शिक्षा केंद्र कोलारस के सभागार में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला परियोजना समन्वयक एवं बीआरसीसी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शिक्षा सह-संयोजक एवं समाजसेवी ओ. पी. भार्गव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष मंगल कुशवाह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद होतम सिंह जाटव तथा बीआरसीसी के. पी. जैन मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ की गई। संचालन बृजेश गोलिया द्वारा किया गया एवं स्वागत भाषण बीआरसीसी प्रभारी के. पी. जैन ने दिया। मुख्य अतिथि ओ. पी. भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार दिव्यांग छात्र-छात्राओं को तकनीकी उपकरण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। उन्हें छात्रवृत्ति, नि:शुल्क पुस्तकें और यात्रा की विशेष सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। डॉक्टरों की उपस्थिति में जबलपुर की एलएम टीम द्वारा दिव्यांग छात्रों को किट, कृत्रिम अंग, कैलिपर शूज, दृष्टिबाधितों के लिए ब्लाइंड स्टिक एवं श्रवण यंत्र वितरित किए गए। भार्गव ने बीआरसीसी के. पी. जैन और उनकी टीम की सराहना की। मंडल अध्यक्ष मंगल कुशवाह ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में दिव्यांग विद्यार्थियों को हरसंभव सहायता दे रही है, और पालकों को चाहिए कि वे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। बीआरसीसी के. पी. जैन ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं को समझते हुए इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ सामान्य जीवन में भी आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि उनकी टीम का उद्देश्य है कि किसी भी दिव्यांग छात्र को संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न होना पड़े। कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव सहित दिव्यांग प्रभारी श्रीलाल जाटव, सुनील सरदार, श्रीनिवास शर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, गजेन्द्र धाकड़, राकेश जाटव, सीएससी प्रतिनिधि, पालकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बीआरसीसी के.पी. जैन ने किया।