Breaking Ticker

शिवपुरी के 294 बीएलओ ने सीखा मतदाता सूची का शुद्धिकरण

-पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय चरणबद्ध प्रशिक्षण हुआ संपन्न, बीएलओ एप की भी दी जानकारी

बीएलओ के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण देते अधिकारी एवं मौजूद बीएलओ।


शिवपुरी। जिले की शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के 294 मतदान केन्द्रों पर तैनात बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण चरणबद्ध शहर के माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में बीएलओ को मतदाता सूची के शुद्धिकरण संबंधी कार्यवाही को लेकर मास्टर ट्रेनर व अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुपम शर्मा एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिद्धार्थभूषण शर्मा के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर गजेन्द्र सक्सेना, राकेश शाक्य, राजीव दुबे, राघवेन्द्र गर्ग, चैतन्य राजपूत द्वारा प्रशिक्षित किया गया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में एईजीएम राजवीर सिंह यादव, सहायक प्रोग्रामर रोहित थामस, धम्मदीप बौद्ध, डाटा एंट्री ऑपरेटर हरेन्द्र प्रजापति, पवन राय सहित निर्वाचन शाखा प्रभारी संजय दुबे व रिषभ जैन की विशेष भूमिका रही। चरणबद्ध इस प्रशिक्षण में 7 जुलाई को मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 100 तक, 8 जुलाई को 101-200 तक व 9 जुलाई को 201-294 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा इस प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम व फेसबुक अकाउंट को बीएलओ से फॉलो करवाया गया। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण व आयोग द्वारा प्रदत्त पीपीटी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया। जिसमें हाउस टू हाउस सर्वे करना, फार्म नं. 6,7 एवं 8 की जानकारी बीएलओ एप के  माध्यम से भरना शामिल था। प्रशिक्षण के अंत में बीएलओ का गुरूप बनाकर ऑनलाईन 20 प्रश्रों की प्रश्रावली भी आयोजित की गई। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------