शिवपुरी। शहर के ठकुरपुरा वार्ड 39 में रहने वाले प्रीतम सिंह जाटव नीली पगड़ी वाले पेशे में मजदूर हैं, लेकिन उनकी बेटी खुशबू जाटव ने कृषि संकाय से 12 वीं में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने पिता सहित समाज का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। खुशबू ने अपनी काबिलियत के दम पर दूसरे बच्चों को भी एक सीख दी है कि अगर पूरी ईमानदारी से मेहनत की जाए तो सफलता में गरीबी कोई रोड़ा नहीं बन सकती। पिता मजबूर होने के कारण खुशबू जाटव को सीमित संसाधनों में ही पढ़ाई करनी पड़ी, लेकिन उसने अपने अपनी प्रतिभा से परिवारजनों का नाम रोशन कर दिया। खुशबू जाटव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और परिवार के सभी लोगों को दिया है। खुशबू ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनकर जनसेवा करना चाहती है। खुशबू जाटव की इस सफलता पर गुरूजनों, शुभचिंतकों और समाजबंधुओं ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077