Breaking Ticker

ई-केवाईसी व आधार सीडिंग में लापरवाही पर सीईओ हिमांशु जैन की बड़ी कार्रवाई, 9 पंचायत सचिव निलंबित


शिवपुरी- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन द्वारा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी के कार्यों में 9 ग्राम पंचायतों की प्रगति अत्यंत न्यून स्तर पर पाई गई।

सीईओ हिमांशु जैन ने समीक्षा बैठक में संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों से कार्यों में प्रगति कम होने का कारण पूछा, किंतु संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से इन सचिवों को निलंबित करते हुए उन्हें जिला पंचायत मुख्यालय में अटैच किया। निलंबित सचिवों में जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत अमुहाय के सचिव ललित कुमार, ग्राम पंचायत बघारी के सचिव चन्द्रपाल सिंह परमार, ग्राम पंचायत पातीचक के सचिव बृजभान सिंह यादव, ग्राम पंचायत हरथोन के सचिव संजीव राय, ग्राम पंचायत गताझलकुई के सचिव जीवन सिंह यादव, जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत विजयपुरा के सचिव दिनेश रघुवंशी, ग्राम पंचायत अगरा के सचिव आनंद यादव, जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत बडेरा के सचिव श्रीकृष्ण झा एवं ग्राम पंचायत बदरवास के सचिव रतीराम पाल शामिल हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------