Breaking Ticker

रजनी जाटव ने 12 वीं में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त का परिवार का बढ़ाया गौरव


शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाल ही में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें शिवपुरी जिले से अनेक प्रतिभाओं ने अपना परचम लहराया है। इन्हीं में से एक ग्राम बिनेगा की रहने वाली रजनी जाटव पिता भारत जाटव और माता गीता जाटव, जिसने कृषि संकाय से 89 प्रतिशत अंक  प्राप्त कर अपने परिवार सहित समाज का नाम रोशन किया है। रजनी शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत है। खासबात यह है कि रजनी के पिता महज कारीगरी के पेशे से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन सीमित संसाधनों के बावजूद भी रजनी ने सभी विषयों में विशेष अंक के साथ 500 में से 445 अंक प्राप्त किए हैं। रजनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों सहित गुरूजनों को दिया है। रजनी को उनकी सफलता पर परिजनों सहित समाजबंधुओं ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------