Breaking Ticker

ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के कायर्यालय पर ध्वजारोहण हुआ, अध्यक्ष ने फराया तिरंगा

सेवानिवृत्त डीएसपी सिकरवार ने यूनियन जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर किया झण्डावंदन
शिवपुरी। देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर से 10 किमी दूर स्थित जिला कार्यालय पड़ौरा के निकट एबी रोड़ पर ट्रक-ट्रांसपोर्ट यूनियन के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार द्वारा यूनिनय के जिलाध्यक्ष सूबेदार ङ्क्षसह कुशवाह (मुन्ना राजा) के साथ मिलकर झण्डावंदन किया। इस अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह(मुन्नाराजा)द्वारा सर्र्वप्रथम ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिकरवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी ने मिलकर झण्डावंदन किया और राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार भी देश को स्वतंत्र कराने वाले अमरशहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल, ट्रक ट्रंासपोर्ट यूनियन के संरक्षक उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, शहीद भाई, समीर खान, सह सचिव राकेश गुप्ता, सदस्यों में चन्द्रप्रकाश वर्मा, अनबर भाई, दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष चन्द्रकुमार जैन, सचिव धीरज उप्पल, कोषाध्यक्ष बंटी राठौर, प्रचार मंत्री कमलेश नामदेव, गोपाल शेजवार, रमेश सचदेवा, सन्नू खान, मृगेन्द्र सिंह, धर्मवीर तोमर, हृदेश सचदेवा, त्रिवेणी कुमार, गोविन्द आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर सभी को मिष्ठान एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया साथ ही एबी रोड़ से गुजरने वाले आमजन के लिए सेव-बूंदी के पैकटों का वितरण भी हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------