Breaking Ticker

इतिहास में महिला क्रांतिकारियों में रानी अवंतीबाई सबसे अलग है

नारी सम्मान समारोह के रूप में मनाया रानी अवंतीबाई का जन्मोत्सव
शिवपुरी। वीरांगना अवंतीबाई युवा मण्डल मनपुरा द्वारा गांधी पार्क मनपुरा में रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती आज शुक्रवार को नारी सम्मान समारोह के रूप में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केपी सिंह कक्काजू पूर्व मंत्री एवं विधायक पिछोर, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, जिपं सदस्य एवं प्रदेश महासचिव कांग्रेस मानसिंह फौजी, बसंती बाई लोधी, लक्ष्मण सिंह मौजपुरिया मंचासीन रहे। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा रानी अवंतीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक केपी सिंह कक्काजू ने रानी अवंतीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रानी अवंतीबाई का 1857 की क्रांति को हमारे देश की सर्वश्रेष्ठ, महान क्रांतियों में सर्वोपरि स्थान प्राप्त है, अनेक महिला क्रांतिकारी इतिहास के पन्नों में आजीवन अमर है। उनकी गाथा हम सुनते और पढ़ते आए है, लेकिन इन सभी से अलग रानी अवंतीबाई थीं। वहीं विशिष्ट मानसिंह फौजी ने कहा कि रानी अवंतीबाई एक ऐसी राष्ट्रभक्त थी, जिन्हें इतिहास में उचित स्थान प्राप्त नहीं हो सका है, लेकिन ब्रिटिश सत्ता के विरूद्ध उनके संघर्ष एवं बलिदान से संबंधित ऐतिहासिक सामग्री समकालीन सरकारी पत्राचार, कागजातों व जिला गजेटियरों में बिखरी पड़ी है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए न्यौछावर किया था। इसके अलावा अन्य अतिथिगणों द्वारा भी रानी अवंतीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसाी की। समारोह की आयोजक प्रदेश सचिव लोधी समाज ऊषा लोधी, व्यवस्थापक युवा नेता एवं समाजसेवी प्रभान लोधी एवं संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी शंकर कुशवाह रहे। इस अवसर पर बसंत श्रीवास्तव, रिंकू जाटव जनपद, प्रदीप लोधी प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, वीर लोधी सरपंच ऊमरी, बलवीर लोधी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरि सहित लोधी समाज के लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------