शिवपुरी। जिले के आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ अनिरूद्ध खानविलकर को अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक बार फिर जिला मुख्यालय पर संपन्न हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर, जिला कलेक्टर अनुग्रह पी., पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल अपने हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिले की पिछोर तहसील में पदस्थ अनिरूद्ध खानविलकर इससे पहले 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित हुए थे। अपने विभाग में लगातार उत्कृष्ट कार्य व विभाग की छवि को बरकरार रखने को लेकर अनिरूद्ध लगातार दो बार सम्मानित हो चुके हैं। इतना ही नहीं पूर्व में 2015, 2016, 2017 में भी अनिरूद्ध उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये जा चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित होने पर अनिरूद्ध खानवलकर को आबकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित उनके ईष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077