शिवपुरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने संसदीय क्षेत्र में आमसभा एवं कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए शिवपुरी आए। इस दौरान ठकुरपुरा क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधि रामकिशन सोलंकी के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने श्री सिंधिया को सबसे पहले मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद आतिशबाजी चलाकर एवं ढोल ताशे बजाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत को जोरदार बना दिया। यहां बता कि श्री सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हैं। 20 अप्रैल को वह अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे, साथ ही सभाओं को भी संबोधित करेंगे। स्वागत करने वालों में सांसद प्रतिनिधि श्री सोलंकी के अलावा सेक्टर अध्यक्ष मनीष सोलंकी, दिनेश नागर, अमित शिवहरे, भानु ठाकुर, निर्मल यादव, सुनील यादव, सारदा जाटव, सवालदास, लक्ष्मी आदिवासी, सुनील पंडित, आलोकदीप, राहुल, मनोज, अंकित सोलंकी, तुलाराम सरपंच, राजेश नागर आदि शामिल रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077







