केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी ।बहुजन समाज पार्टी(बसपा)के लोकसभा प्रत्याशी धाकड लोकेन्द्र सिंह राजपूत का शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा कोलारस,पिछोर, शिवपुरी मे सघन जनसंपर्क के साथ ही पोलिंग प्रभारीओ की बैठक भी लेगे.
बसपा जिला अध्यक्ष धनिराम चोधरी ने जारी प्रेस नोट मे बताया कि 5अप्रेल को कोलारस विधानसभा मे म्यानां से दोरा प्रारंभ होगा. बदरबास,लुकवासा, खतोरा,इन्दार,रन्नौद, कोलारस,सेसई,मे कार्यकर्ता एवं पोलिग प्रभारी से मुलाकात करने के साथ मे गाँवो मे जन संपर्क करेगे.इसी तरह से 6अप्रेल को पिछोरविधानसभा मे पिछोर खनियांधाना, बामोर मे 7अप्रेल को शिवपुरी विधानसभा मे भी सघन जनसंपर्क करेगे।