Breaking Ticker

2 लाख 87 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की' कल

शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 7 अप्रैल 2019 को 2 लाख 87 हजार अनुमानित जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक टीकाकरण केन्द्रों पर पिलाई जाएगी। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा द्वारा अपील की है कि 07 अप्रैल 2019 को बूथ पर अपने जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक अवश्य पिलाये। इस कार्य में जन-जन की सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग नितांत आवश्यक है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान की सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए जिले में 1957 बूथ बनाए गए है। जिनमें 26 ट्रांजिट बूथ जो कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डों पर रहेंगे। अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से बंचित न रहे। इसके लिए 40 मोबाइल टीमों के माध्यम से घूमंतू जातियों सड़क निर्माण, क्रेशर, ईट-भट्टो पर स्थित माइग्रेटिंग जनसंख्या में पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में करीब 4 हजार 800 कर्मचारी व 220 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। जिस स्तर से एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है। 
 
जन जागरूकता रैली निकली
राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने और जन्म से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाए जाने हेतु आज जिला मुख्यालय पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला चिकित्सालय से शुरू होकर गुरूद्वारा, माधवचौक, कोर्टरोड आदि मुख्य मार्गों से निकाली गई। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली में जला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, डीसीएम आनंद माथुर, डिप्टी एमईआईओ श्रीमती विजय लक्ष्मी जेउरकर, सोशल मोबलाईजर सुनील जैन सहित आशा सहयोगिनी, शहर आशा, एएनएम ट्रेनिंग की छात्राएं विकासखण्ड सतनवाड़ा के पुरूष एवं महिला कार्यकर्ता शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------