शिवपुरी। जिले में शिक्षकों की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और लगातार सामने आ रही अभद्रता व मारपीट की घटनाओं से शिक्षक भयभीत हैं। इसी क्रम में जिले के पोहरी अनुविभाग अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदिवासी मोहल्ला डांगवर्वे पर कार्यरत शिक्षक विक्रांत भारद्वाज जब शासन आदेशानुसार गांव में पालक संपर्क कर रहे थे इसी दौरान गांव के विनोद आदिवासी व लच्छी आदिवासी ने शिक्षक से अभद्रता करते हुए झूमाझटकी कर डाली और जान से मारने की धमकी भी दे दी। भयभीत शिक्षक ने घटनाक्रम को लेकर भटनावर पुलिस को आवेदन भी दिया है। वहीं इस घटना से नाराज शिक्षकों ने पोहरी विकासखण्ड के शिक्षक संगठनों के नेतृत्व में भटनावर चौकी प्रभारी सीमा धाकड़ को शनिवार की शाम आवेदन सौंपा है। राज्य शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल पचौरी व राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमरसिंह कुशवाह के नेतृत्व में शिक्षक मोहरसिंह पावक, घनश्याम कटारे, उपेन्द्र भदौरिया, किरण परमार, गिर्राज त्रिवेदी, राम वर्मा आदि ने आवेदन में मांग की है कि आरोपियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। चौकी प्रभारी ने शिक्षक नेताओं को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077







