शिवपुरी। रावत समाज में हाल ही में भरत रावत को जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। इसके बाद से वह समाज के लागों से मिल रहे हैं और उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। इसी तारतम्य में वह शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत बिलोकलां में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल रावत पटेल एण्ड संस भी पहुंचे, जहां दोनों समाज प्रतिनिधियों का समाजबंधुओं ने ऐतिहासिक और उत्साहपूर्ण स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने रावत समाज की एकता और प्रगति के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर समाज के युवा और वरिष्ठ जनों ने मिलकर समाज की नई दिशा और आने वाले समय की योजनाओं पर चर्चा भी की। नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष भरत रावत ने कहा, रावत समाज की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं समाज के हर वर्ग को साथ लेकर शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करूंगा। पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल रावत ने समय पर कहा, समाज की मजबूती आपसी एकजुटता में है। हमें अपनी परंपराओं और संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना होगा। भरत भाई के मार्गदर्शन में समाज और मजबूत होगा। इस मौके पर रावत समाज जिला मंत्री भारत रावत, बिलोकला के रामस्वरूप रावत, टेक सिंह, फेरन रावत, अंता रावत, पन्नालाल रावत, रघुवीर रावत, वीर रावत, अतर रावत, साहब सिंह रावत, जगदीश रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और समाज की एकता का परिचय दिया।








