शिवपुरी। जिला पेंशन अधिकारी कार्यालय शिवपुरी म.प्र. द्वारा आयोजित पेंशन शिविर का शुभारंभ आज प्रथम दिन हुआ। पहले यह शिविर एक दिवसीय निर्धारित था, परंतु बाद में संशोधन करते हुए इसे दो दिवसीय कर दिया गया है।
आज पहले दिन शिविर में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के कई प्रकार के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्रतिभागियों ने मौके पर ही अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर त्वरित समाधान प्राप्त किया। अब इस शिविर का दूसरा चरण 18 सितम्बर 2025 को आयोजित होगा, जिसमें शेष सेवकों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिला पेंशन अधिकारी ने सभी विभागीय कार्यालय प्रमुखों से अपील की है कि वे शेष प्रकरणों को आईएफएमआईएस सिस्टम के माध्यम से प्रस्तुत कर सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र सेवानिवृत्त कर्मचारी का प्रकरण लंबित न रहे।







