शिवपुरी।जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने शासकीय विद्यालयों के 21 प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि संचालक लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार 31 अगस्त 2025 तक उच्च माध्यमिक शिक्षकों की सेवा अभिलेखों का सत्यापन एवं अद्यतन कार्य पूर्ण कर प्रस्तुत करना आवश्यक था।
निर्देशानुसार 12 सितम्बर 2025 तक दोबारा अवसर देने के बाद भी निर्धारित समयसीमा में आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं किए गए। इस लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता जताते हुए संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
सूचना-पत्र में चेतावनी दी गई है कि 1965 के सेवा नियमों के तहत भविष्य में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा गया है कि अब बिना विलंब सभी आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत किए जाएँ, अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
इन शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को मिला नोटिस
संतोष सेन प्रधानाध्यापक शा.उ.मा.वि. रन्नौद
अर्चना यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. कन्या 2 शिवपुरी;
सुरेश यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.उ.मा.वि. सिहोर;
मनोज कुमार परमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. बमौरकला;
रामेश्वर शर्मा, प्रधानाध्यापक शा.उ.मा.वि. बमुरकला;
प्रदीप कुमार शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. बदरवास;
रमेश शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.उ.मा.वि. जखनोद;
महेश कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. कोलारस;
अजीत सिंह यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. बैराड़;
अजीत सिंह प्रधान, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. पोहरी;
भूपेन्द्र सिंह यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.उ.मा.वि. कुसुमर सिरसौद;
रामेश्वर यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. मनपुर;
केशव प्रसाद प्रधान, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. सिलानगर;
रामपाल सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. सतनवाड़ा;
गजेंद्र यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. बमौर;
राजेश जाटव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. करेरा;
लखन सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. पनघट;
बृजेश यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. नरवर;
संजय सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. अमोला;
लखन सिंह यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. कांकर;
भगवत प्रसाद जाटव, प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. करहीपार।







