Breaking Ticker

तेज रफ्तार ने ली चार जिंदगियां: एक ही परिवार की खुशियां मातम में बदलीं, मासूमों संग उजड़ गया पूरा घर


शिवपुरी (रन्नौद)। माढ़ा गणेशखेड़ा गांव के पास शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने एक ही परिवार की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि उस पर सवार चारों लोगों—दो मासूम बच्चियों, एक युवक और एक बुजुर्ग—की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि चारों लोग बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और तुरंत दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान किशनलाल आदिवासी (57), उनके बेटे बंटी (27), और बंटी की दो भतीजियों पूनम (4) व सलोनी (3) के रूप में हुई है। ये सभी खोराना गांव के निवासी थे। हादसे की खबर मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर व्यवस्था संभाली और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बदरवास अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।यह हादसा न केवल सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि एक परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------