शिवपुरी- शहर के वरिष्ठ पत्रकार नीरज श्रीवास्तव के पिता एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष, पूर्व कार्यालय मंत्री तथा कायस्थ समाज शिवपुरी के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव का 2 मई 2025 को दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शिवपुरी शहर सहित पत्रकारिता, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया है। देवेंद्र श्रीवास्तव एक समर्पित समाजसेवी, सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता और अत्यंत लोकप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने न केवल भाजपा संगठन में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं, बल्कि कायस्थ समाज को संगठित करने में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। उनकी सरलता, सौम्यता और सेवा भाव के चलते वे सभी वर्गों में सम्मानित व्यक्तित्व थे।
उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास मोती बाबा मंदिर, फिजिकल रोड, शिवपुरी से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, राजनेता, पत्रकार बंधु, समाजसेवी और आमजन शामिल हुए। अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
उठावनी कार्यक्रम सोमवार को मुक्तिधाम पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें उनके आत्मीय जन, मित्रगण एवं शुभचिंतक एकत्रित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। शहर के पत्रकारों ने श्रीवास्तव परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देवेंद्र श्रीवास्तव का जाना एक अपूरणीय क्षति है। वे सभी के सुख-दुख में सहभागी रहने वाले व्यक्ति थे, जिनकी कमी हमेशा खलेगी।