शिवपुरी- रेडिऐन्ट आई.टी.आई. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु सतनवाड़ा स्थित जल फिल्टर प्लांट का शैक्षिक भ्रमण किया। यह प्लांट मड़ीखेड़ा डैम से पानी की आपूर्ति करने वाली प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे आधुनिक तकनीकों से संचालित किया जा रहा है।
भ्रमण के दौरान वहां उपस्थित कम्पनी अधिकारी अरुण कुमार पांडे एवं ग्वालियर नगर निगम की भावना सक्सेना ने छात्रों को रॉ वाटर से लेकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने जल शुद्धिकरण के विभिन्न चरणों और तकनीकों को विस्तार से समझाया। राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत संचालित 'कैच द रेन' अभियान के अंतर्गत छात्रों ने शपथ ली कि वे जल को अमूल्य प्राकृतिक संपदा मानते हुए उसका संरक्षण करेंगे। उन्होंने यह संकल्प भी लिया कि जल का विवेकपूर्ण उपयोग स्वयं करेंगे और समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कॉलेज के स्टाफ व छात्रों ने इस अभियान में भाग लेकर जल संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी और सक्रिय सहभागिता का परिचय दिया।