Breaking Ticker

हैप्पी डेज स्कूल की छात्रा को न्याय दिलाने अभाविप ने किया सांकेतिक धरना, आरोपी की गिरफ्तारी की उठाई मांग


शिवपुरी। हैप्पी डेज़ स्कूल में अध्ययनरत तीन वर्षीय बालिका के साथ फरवरी माह में कथित तौर पर दुष्कर्म के प्रयास और ज्यादती की घटना को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने माधव चौराहे पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

धरना प्रदर्शन के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियाँ लेकर दोषियों को कड़ी सजा देने और पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी व भाग संयोजक मयंक रजक ने धरने की जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से बताया कि घटना को कई माह बीत चुके हैं, इसके बावजूद अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग की और दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही। इस अवसर पर नगर मंत्री विक्रम गुर्जर, कपिल सिंह गुर्जर, देव शर्मा, दिव्यांश गोस्वामी, सौरभ भील, रमन शर्मा, मोहित वशिष्ठ, ऋषि झा, किशन दुबे, मोहित रजक, शौर्यप्रताप सिंह, प्रिंस चौकसे, हरमन चहल, अमित कलावत, प्रवेंद्र यादव, कृष्णा योगी,अमित मौर्य, आदित्य पाराशर, पीयूष रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रशासन को चेतावनी

धरने में मौजूद अभाविप नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो परिषद को मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के साथ हुए इस घृणित कृत्य के खिलाफ समाज को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।

पुलिस रही मुस्तैद

धरना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए रखी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------