Breaking Ticker

बुद्ध जयंती पर भव्य धम्म चल समारोह की तैयारी, 4 मई को होगी बैठक


शिवपुरी। "बुद्ध धम्म की क्या पहचान - मानव-मानव एक समान, बाबा साहब की अंतिम इच्छा, बौद्ध धम्म की लेलो दीक्षा" — इस संदेश को आत्मसात करते हुए भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा शिवपुरी के तत्वावधान में आगामी 12 मई 2025 को तथागत गौतम बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर एक भव्य धम्म चल समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं समुचित तैयारी हेतु 4 मई 2025, रविवार को सुबह 9 बजे एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक बुद्ध विहार, अम्बेडकर पार्क, ठकुरपुरा, शिवपुरी में आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी धम्म बंधुओं एवं उपासक-उपासिकाओं से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।


यह आयोजन भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा शिवपुरी, तथागत गौतम बुद्ध सेवा समिति शिवपुरी, बुद्ध विहार विकास समिति ठकुरपुरा शिवपुरी, अम्बेडकर जयंती समारोह समिति ठकुरपुरा शिवपुरी, मिशन व्यवस्था परिवर्तन टीम शिवपुरी एवं समस्त उपासक उपासिकाएँ शिवपुरी के संयुक्त प्रयासों से संपन्न होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------