शिवपुरी। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचाने के लिए कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और नगर परिषद रन्नौद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विष्णु कुमार भदकारिया के नेतृत्व में एक उल्लेखनीय पहल सामने आई है। ई-केवाईसी प्रक्रिया में रन्नौद नगर परिषद ने 77.62 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ जिले की सभी नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
एसडीएम श्री श्रीवास्तव द्वारा लगातार निगरानी एवं दिशा-निर्देशों के साथ, सीएमओ श्री भदकारिया ने कार्यभार ग्रहण करते ही योजनाओं को गति देने के लिए सतत प्रयास किए। उनकी सक्रियता और समर्पित टीम व प्रशासनिक समन्वय के चलते यह सफलता प्राप्त हुई। यह उपलब्धि न केवल प्रशासन की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि जब मार्गदर्शन स्पष्ट हो और नेतृत्व दृढ़, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। रन्नौद नगर परिषद की यह उपलब्धि निश्चित रूप से जिले के अन्य नगरीय निकायों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।











