Breaking Ticker

विकास के मसीहा श्रीमंत सिंधिया का पोहरी विधानसभा में ऐतिहासिक स्वागत


शिवपुरी। ग्वालियर-चंबल के विकास के मसीहा, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का 8 अप्रैल को ग्वालियर से शिवपुरी आगमन होगा। इस दौरान वे शिवपुरी जिले को माधव टाइगर रिज़र्व की सौग़ात, शिवपुरी जिले के डूबते हुए सहकारी बैंक को 50 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में 7 दिन करवाने, और शिवपुरी को एयरपोर्ट की सौग़ात दिलवाने जैसी बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। श्रीमंत के इस ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लोग जोश और उमंग से भरपूर हैं।

स्वागत की शुरुआत मोहना बॉर्डर से होगी, जहां प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केशव सिंह तोमर और पूर्व राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ द्वारा श्रीमंत का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सिकरवार होटल, मोहना पर नीरज सिंह तोमर के नेतृत्व में बैराड़ क्षेत्र के युवाओं द्वारा आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत होगा। खादी मोड़ पर संतोष तोमर एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पारंपरिक स्वागत किया जाएगा।

आगे बढ़ते हुए गुरावल फाटक पर शनिदेव मंदिर के महंत लहरी बाबा एवं स्थानीय ग्रामीणजन श्रीमंत का स्वागत करेंगे। भानगण में सरपंच श्री धाकड़, सोनू तोमर, भानु तोमर और सुनील धाकड़ के नेतृत्व में श्रीमंत का अभिनंदन होगा। कालोंथरा व बम्हारी फाटक पर रामचंद्र धाकड़ और नरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का स्वागत होगा। सुभाषपुरा में श्रीमंत का स्वागत स्थानीय ग्रामीणजन रामदयाल धाकड़ के नेतृत्व में करेंगे। धोलागढ़ फाटक पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, शिवकुमार धाकड़, अवतार सिंह गुर्जर, नरोत्तम रावत, और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। मुडख़ेड़ा में रवि एन.पी. शर्मा द्वारा श्रीमंत का आतिशी स्वागत किया जाएगा। करई केरउ में रामलखन गुर्जर डोंगरी के नेतृत्व में स्वागत समारोह होगा। ग्राम पतारा पर लक्ष्मण सिंह गुर्जर और अन्य ग्रामीणजनों द्वारा श्रीमंत का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद, करई-अहमदपुर फाटक, नयागांव बारां फाटक, और ग्राम काँकर पर भी स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा। नरवर तिराहा और सतनवाड़ा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीमंत का भव्य स्वागत किया जाएगा। परमहंस आश्रम बिनेगा के गेट पर मुकेश रावत और विनेगा सरपंच विजय सिंह धाकड़ द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस पूरे यात्रा के दौरान श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने के लिए विभिन्न गांवों और कस्बों से हजारों कार्यकर्ता और नागरिक एकत्रित होंगे। यह स्वागत न केवल श्रीमंत सिंधिया के प्रति गहरा सम्मान और आभार व्यक्त करेगा, बल्कि यह ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक भी होगा।

श्रमदान और ग्राम सभाओं में लेंगे हिस्सा, पीएम के साथ करेंगे समापन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 अप्रैल से शिवपुरी में चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। श्री सिंधिया रात 8 बजे ग्वालियर से शिवपुरी पहुंचेंगे। शहर में 45 मिनट का नागरिक अभिनंदन रोड शो करेंगे। रोड शो नक्षत्र गार्डन में समाप्त होगा। सिंधिया 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर ट्रस्ट के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

9 अप्रैल को सिंधिया कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास में लाल तालाब पर श्रमदान करेंगे। वे सजाई, खरेह और कोलारस क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। रायश्री गांव में ग्राम सभा में ग्रामीणों से संवाद करेंगे। शाम को नक्षत्र गार्डन में फिट इंडिया ग्रीन शिवपुरी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। महावीर जयंती पर 10 अप्रैल (गुरुवार) को शहर में निकलने वाली शोभायात्रा में सिंधिया शामिल होंगे। इसके बाद वे बीते दिनों वीरा गांव में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन भाई-बहन के परिवार से मिलेंगे। खनियाधाना के रजावन गांव में नाव पलटने से मृत सात लोगों के परिवारों से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। अंतिम दिन 11 अप्रैल को सिंधिया अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील में आनंदपुर ट्रस्ट के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit