यशोधरा राजे सिंधिया और डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सक्रिय राजनीति में फिर एंट्री तय!
भारतीय जनता पार्टी के संगठन में संभावित बड़े फेरबदल के बीच यह माना जा रहा है कि यशोधरा राजे सिंधिया जल्द ही एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकती हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो वे शिवपुरी विधानसभा की बजाय ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र को अपने नए राजनीतिक क्षेत्र के रूप में चुनेंगी। क्योंकि गुना लोकसभा सीट पर पहले से ही उनके भतीजे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मजबूत अधिकार है, और वे नहीं चाहेंगे कि यशोधरा जी शिवपुरी लौटें।
दूसरी ओर, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ_नरोत्तम_मिश्रा भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेकर फिर से सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि दोनों नेता बीजेपी के आगामी संगठन विस्तार में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। यशोधरा राजे सिंधिया की वापसी को लेकर कहा जा रहा है कि शिवराज सरकार के पूर्व मंत्रियों की मोहन सरकार में अनदेखी नहीं होगी। यशोधरा जी की वापसी संगठन और सत्ता में एक बड़े उलटफेर का संकेत हो सकती है।
"जब मोहन यादव मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो राजनीति में कुछ भी संभव है।"
अब देखना यह है कि यह दोनों दिग्गज नेता मध्यप्रदेश की राजनीतिक फिजा को किस तरह प्रभावित करते हैं।