दून पब्लिक स्कूल और संगिनी क्लब के संयुक्त प्रयास से किड्स गोट टैलेंट का भव्य आयोजन संपन्न
कोलारस। प्रतिभाएं शहरों की मोहताज नहीं होतीं, जरूरत होती है तो सिर्फ उन्हें पहचानने और निखारने की, यह प्रेरणादायक विचार दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. खुशी खान ने संगिनी क्लब (अग्रसेन विकास परिषद) और दून पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोलारस किड्स गोट टैलेंट प्रतियोगिता के मंच से व्यक्त किए। डॉ. खुशी ने कहा कि छोटे शहरों के बच्चों में अपार प्रतिभा है, जिसे एक मंच देकर निखारा जा सकता है। उन्होंने प्रतियोगिता में मिले भारी उत्साह को भविष्य के लिए सकारात्मक बताया। यह प्रतियोगिता कोलारस में पहली बार गायन, नृत्य और फैंसी ड्रेस जैसी तीन विधाओं में आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन गोपाल जी गार्डन में किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कोलारस के नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल छोटे शहरों में प्रतिभा को नई दिशा देने वाला प्रयास है।
संचालन और निर्णायक मंडल
कार्यक्रम का संचालन दून स्कूल के खेल प्रशिक्षक समी खान व संगिनी क्लब की अध्यक्ष आरती अग्रवाल ने किया। निर्णायक मंडल में वर्षा खरे, प्रियंका अग्रवाल, स्तुति मिश्रा और आफरीन खान शामिल थीं।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में गायन वर्ग में रिद्धित खमरिया प्रथम, काव्यांश अग्रवाल द्वितीय और निकुंज सिंगल तृतीय स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ध्रुव मंगल व बनिक गुप्ता संयुक्त रूप से प्रथम, युविका गुप्ता द्वितीय और अक्षिता सिंगल तृतीय रहीं, जबकि सीनियर वर्ग में नव्या मित्तल प्रथम, आराध्या पाराशर द्वितीय और सानवी कुशवाह तृतीय स्थान पर रहीं। डांस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आरती रावत प्रथम, आराध्या सिकरवार द्वितीय और तपस्या धाकड़ तृतीय रहीं, वहीं सीनियर वर्ग में अदिति गर्ग ने प्रथम, ग्रेसी गुप्ता ने द्वितीय और प्रतिभा तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को डॉ. खुशी खान, पत्रकार आरती जैन, श्रीमती व्यास व संगिनी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन कोलारस जैसे छोटे शहर में प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ।