 |
शिवपुरी के सीएमराइज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते डीपीसी व उनकी टीम। |
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में मंगलवार को 12 वी कक्षा के संकायवार फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बेंडरी, विज्ञान के तत्व व भारतीय कला का इतिहास सहित पांच विषयों के प्रश्नपत्र आयोजित किए गए। इस दौरान जिले में 14659 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 14260 परीक्षा देने पहंुंचे जबकि 399 गैरहाजिर रहे। मंगलवार को भी विभागीय और प्रशासनिक उडनदस्ते मुस्तैद रहे और जिलेभर में कोई नकल प्रकरण दर्ज सामने नहीं आया।
डीईओ बामौरकलां, डीपीसी शहर तो क्रीडा अधिकारी ने करैरा में किया निरीक्षण
12 वी के विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्रों के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड जिले के सबसे दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में शुमार खनियांधाना के बामौरकलां स्थित परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने पहुंचे, यहां उन्होंने सीएमराइज केन्द्र के साथ-साथ एकीकृत मावि व नंदीश्वर परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया तो वहीं डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार की टीम ने शिवपुरी शहर के परीक्षा केन्द्र पर आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने तात्याटोपे हाईस्कूल फिजीकल, आईपीएस झींगुरा, सीएमराइज सहित अशासकीय बाल शिक्षा निकेतन केन्द्र का निरीक्षण किया तो क्रीडा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने करैरा व दिनारा क्षेत्र के उमावि दिनारा मावि दिनारा, मॉडल करैरा, सरस्वती शिशु मंदिर करैरा, सेक्रेढ हाईस्कूल करैरा व उमावि सिरसौद केन्द्र का निरीक्षण किया। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड ने बताया कि मंगलवार को गैरहाजिर रहे 399 परीक्षार्थियों में सबसे ज्यादा 105 पिछोर, पोहरी में 89, शिवपुरी में 62, करैरा में 51, कोलारस में 29, नरवर में 34, खनियांधाना में 16 व बदरवास में 13 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
 |
बामौरकलां के सीएमराइज केन्द्र का निरीक्षण करते डीईओ। |