-22 हजार 258 ने हल किया प्रश्रपत्र, कलेक्टर के निर्देश पर अब सभी केन्द्रों पर सीसी कैमरे लगाने की कवायद
![]() |
उमावि इंदार केन्द्र का निरीक्षण करते डीईओ |
डीईओ ने रन्नौद, इंदार व मायापुर के केन्द्र देखे
सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जिले के रन्नौद कस्बे में स्थित उमावि व सुभाष निकेतन केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके बाद इसी क्षेत्र के उमावि मायापुर व उमावि इंदार केन्द्र पर भी परीक्षा का जायजा लिया। वहीं जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ की टीम ने बैराड़ के उमावि विजयानंद, उमावि सिद्धेश्वर व शासकीय उमावि बैराड़ केन्द्र का निरीक्षण किया। जबकि क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने उमावि करही, उमावि सीहोर, उमावि मगरौनी, प्रावि सिकंदरपुर सहित भारतीयम पब्लिक स्कूल नरवर केन्द्र पर परीक्षा परखी।
![]() |
नरवर के उमावि सीहोर केन्द्र का निरीक्षण करते क्रीड़ा अधिकारी और उनकी टीम। |
918 नहीं पहुंचे अंग्रेजी की परीक्षा देने
10 वी के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जिलेभर में 918 परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि सबसे ज्यादा 214 परीक्षार्थी पोहरी विकासखण्ड के केन्द्रों पर गैरहाजिर रहे जबकि पिछोर में 184, शिवपुरी में 146, करैरा में 110, कोलारस 89, नरवर में 77 व खनियांधाना व बदरवास में 49-49 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
जिले के 8 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर अंग्रेजी के प्रश्रपत्र में भी विशेष प्रेक्षक तैनात रहे। मंगलवार को 12वी के फिजीक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हसबेंड्री, विज्ञान के तत्व व भारतीय कला का इतिहास विषय के प्रश्रपत्र आयोजित होंगे।
इनका कहना है
10 वी के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 68 केन्द्रों पर 22 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल हुए। कोलारस के सीएमराइज केन्द्र पर एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया है। कलेक्टर साहब के निर्देश पर अब सभी केन्द्रों पर सीसी कैमरे लगाने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है।
समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी