कोलारस। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम लेवा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित करने और विद्यार्थियों को साइकिल वितरित करने की पहल की गई। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक रवीन्द्र सिंह चौधरी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन (आई.ए.एस.) के निर्देशन में, डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार के नवाचार के तहत और बीआरसीसी के.पी. जैन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विधानसभा कोलारस के विधायक महेन्द्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो महिला शिक्षिकाओं को शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, कक्षा 6 के 50 छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई।
इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में शासकीय विद्यालयों में भी बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, डीपीसी सिकरवार ने बताया कि यह महिला दिवस पर एक नई पहल के तहत तीन कार्यक्रमों का एक साथ आयोजन था, जो बेहद सफल रहा।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोवर्धन सिंह यादव, जिला सह संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ (बीजेपी) ओ.पी. भार्गव, ग्राम लेवा सरपंच, एपीसी हरीश शर्मा, सहायक संचालक राहुल भार्गव, बीआरसीसी के.पी. जैन, बीएसी राजेश महते, एमआईएस कोऑर्डिनेटर बृजेश गोलिया, संकुल प्राचार्य रामनिवास जाटव, दुर्गेश शर्मा, जफर मोहम्मद कुरैशी सहित समस्त स्टाफ एवं जनशिक्षक उपस्थित रहे। इस आयोजन ने शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को सम्मान देने और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया।