Breaking Ticker

आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम: नेहा यादव

महिलाओं ने लिया चेयर रेस और रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग, रंगोली भी बनाई

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक दिखाया हुनर


शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिवपुरी जिले में मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिवपुरी जनपद की 26 नंबर कोठी पर स्थित पंचायत प्रशिक्षण कार्यालय में यह आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीण मिशन के विभिन्न समूहों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर महिलाओं के उत्साह और प्रतिभा को निखारने के लिए चेयर रेस, रस्साकशी और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल हुई महिलाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने अजीविका मिशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, अजीविका मिशन महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। इस मिशन के माध्यम से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित कर रही हैं। मैं इस पहल की सराहना करती हूं और आशा करती हूं कि यह मिशन महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाएगा। कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम डॉ. अरविंद भार्गव, कामना सक्सेना, दीपक यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, राजा बाबू गुप्ता, समर्थ भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा, उर्मिंदर सिंह, तृप्ति राय, श्रीकृष्ण कुशवाह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नारी न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि समाज में नई पहचान भी बना रही हैं: डॉ. भार्गव

महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम डॉ. अरविंद भार्गव ने कहा, आज कि नारी आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से आप सभी न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि समाज में एक नई पहचान भी बना रही हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएँ आत्मविश्वास बढ़ाने और टीम वर्क की भावना को मजबूत करने का जरिया हैं। आप सभी का उत्साह और भागीदारी यह दर्शाती है कि कोई भी लक्ष्य आपके लिए असंभव नहीं है। इसी जोश और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपने सपनों को साकार करें। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं के आत्मविश्वास और आपसी सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे अपने व्यक्तिगत और सामूहिक विकास की ओर और अधिक प्रेरित हो सकें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------